डॉक्टर सुनील यादव के सार्थक उपचार से रामवती का पैर हुआ ठीक

मण्डला।जिले के ग्राम कुम्हली दाढ़ी भानपुर की रामवती सैयाम उम्र 22 बर्ष जिसके पैर मे करीब 6 साल से एक घाव हो जाने से अत्याधिक परेशान थी वह चल फिर नही सकती थी यहां तक की पैर काटने की नौबत आ गई थी। और उसे पूरी जिंदगी आपाहिज रहकर जीवन जीने की स्थिति बन गई थी । परन्तु डाक्टर सुनील यादव सार्थक प्रयासों एवं उचित उपचार के चलते आज रामवती सैयाम का पैर सुरक्षित हो गया और वह अब चलने- फिरने लगी एवं उसके चेहरे मे पुनः मुस्कान लौट आई। यह सब डॉक्टर का सेवा भाव उनकी कार्यकुशलता से मुमकिन हो पाया। यथार्थ मे ऐसे डॉक्टर की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। क्योंकि आज डॉक्टर सुनील यादव के उपचार ने रामवती को चलने योग्य बनाया।