ड्रीम्स वैली पब्लिक स्कूल इचौल ने जिले में रचा इतिहास
मैहर। उचेहरा के बीच स्थापित ड्रीम्स वैली पब्लिक स्कूल ने अपने हाई स्कूल के द्वतीय वर्ष में ही जिले में स्थान बना अपनी काबिलियत को प्रदर्शित किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इंग्लिश मीडियम के जिले भर में विद्यालय की छात्रा ईशा कुशवाहा ने 98 % अंक के साथ द्वतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। संस्था के डायरेक्टर विनोद गहरवार ने बताया की गुणवत्ता युक्त शिक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता में है गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त कर हमारे छात्र छात्राएं प्रदेश और जिला में अब्बल आकर आगे अपना नाम रोशन करे। संस्था के सचिव प्रमोद सिंह ने बताया की यह सब हमारे शिक्षको की लगन और व्यवस्थापन की मेहनत की बदौलत आज हमारे छात्र कम समय में संस्था का नाम और स्वयं का नाम रोशन कर रहे है। प्रमोद सिंह ने कहा कि उच्च कोटि के शिक्षक हमारी प्रथनिकता में रहते है जिससे हमारे छात्र बेहतर से बेहतर कर पाने में सक्षम है। आगे भी मैहर उचैहरा क्षेत्र में शिक्षा के एक नए आयाम को खड़ा कर अभिभावको की उनकी संतुष्टि के आधार पर शिक्षा प्रदान करना हमारी अनिवार्यता में होगा। हम विद्यालय में छात्रो को न केवल अध्यापन में अग्रणी होने की शिक्षा देते है अपितु खेल कूद के माध्यम से उसके शारीरिक और मानसिक प्रतिभा का सृजन कर उसे प्रोत्साहित करने का कार्य करते है जिससे वह अग्रणी रहे। हमारा यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा। सभी अब्बल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ एक नए आयाम की ओर आगे बढ़ना हमारी प्राथमिकता में होगा।