ढाई फिट लंबा गोह को भारी मसक्कत के बाद पकड़ा

विकास ताम्रकार की रिपोर्ट
अनूपपुर । जैतहरी नगर में वार्ड क्रमांक 8 पार्षद विकास ताम्रकार जी के छत में लगभग ढाई फीट का गोह देखा गया जिसे पकड़ने के लिए अनूपपुर जिले के प्रसिद्ध सर्पप्रहृरी श्री शशिधर अग्रवाल जी व उनके साथी छोटे लाल यादव जी के द्वारा सुरक्षित पकड़ कर उसे जंगल में छोड़ा जाएगा यह गोह लगभग दस्त 12 दिन से मुख्य बाजार में लगातार भटक रहा था जिससे लोगों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ था इसके पकड़ जाने से लोगों में काफी उत्साह और शांति का माहौल देखा गया जैतहरी मेन मार्केट के लोगों द्वारा आभार व्यक्त किया गया बताया जा रहा है कि इनके द्वारा लगभग 6 महीने में 350 सर्प पकड़ कर जंगल में छोड़ा जा चुका है इनका एक अलग ही सर पकाने का तरीका वह रिकॉर्ड है।