तहसीलदारों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन।
मरावी को गाडरवारा, मिश्रा को गोटेगांव का प्रभार।
नरसिंहपुर। बुधवार को प्रशासनिक दृष्टि से कलेक्टर वेदप्रकाश ने जिले के तहसीलदारों के मध्य नये सिरे से कार्य विभाजन करते हुए नरसिंहपुर तहसीलदार राजेश मरावी को गाडरवारा, तेन्दूखेड़ा तहसीलदार पंकज मिश्रा को गोटेगांव, गोटेगांव तहसीलदार लाल शाह जगेत को तेन्दूखेड़ा तथा नायब तहसीलदार सुश्री रैना तामिया को नरसिंहपुर तहसीलदार का प्रभार सौंपा है।