तीन कन्टेनमेन्ट जोन हटे, तीन नये कन्टेनमेन्ट जोन बने
सर्वोदय नगर , नगीना मस्जिद और बहोराबाग तीन कन्टेनमेन्ट जोन हटे,बड़ी ओमती , आजाद नगर गोकलपुर और न्यू शास्त्री नगर शामिल तीन नये कन्टेनमेन्ट जोन बने
जबलपुर।पिछले 21 दिन से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिलने से तीन कन्टेनमेन्ट जोन हटा लिये गये हैं । जिनमें सर्वोदय नगर , नगीना मस्जिद और बहोराबाग शामिल हैं । तीनों कन्टेनमेन्ट जोन को डिनोटिफाई करने का आदेश आज जिलादण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने जारी कर दिया है ।
कोरोना के नये प्रकरण मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा आज गुरुवार को तीन नये कंटेन्मेंट जोन भी बनाये गये हैं । नये बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में बड़ी ओमती , आजाद नगर गोकलपुर और न्यू शास्त्री नगर शामिल है । बड़ी ओमती कन्टेनमेन्ट जोन में उत्तर सिविल लाइन तकी रजा कम्पाउंड के आस-पास के क्षेत्र को, आजाद नगर गोकलपुर कंटेन्मेंट जोन में आजादनगर के आसपास के क्षेत्र को और न्यू शास्त्री नगर त्रिपुरी वार्ड कन्टेमेंट जोन में सेंट आगस्टीन स्कूल के पास न्यू शास्त्री नगर के आस-पास के क्षेत्र को शामिल किया गया है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने नये कन्टेनमेंन्ट जोन बनाने के आदेश जारी कर दिये हैं ।