तेल माफियाओं के लिए स्वर्ग बन गए ढाबा
अमदरा से झुकेही तक NH 30 किनारे खुले ढाबों की आड़ में फल फूल रहा है डीजल प्रेट्रोल कैरोशीन का अबैध कारोबार
मैंहर। सतना जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही से अमदरा तक एन एच 30 किनारे खुले ढाबों में इन दिनों डीजल पेट्रोल कैरोशीन निकासी का खेल बडे ही पैमाने पर चल रहा हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रोहनिया के पास ही कई ढाबों में भारी मात्रा में डीजल पेट्रोल निकासी का गोरख धंधा तेजी से चल रहा हैं इन ढाबों में दाल रोटी बेचने के नाम पर ढाबों के आड में होता है तेल निकासी का अबैध खेल इसके लिए बाकायदा तेल निकासी के लिए टुल्लू पम्प का इस्तेमाल किया जाता है यही नहीं पंम्प पर पहुचने पर तेल की मात्र कम न हो इसके लिये मिट्टी का तेल इन टैंकरों भरा जाता बाद में वही तेल पंम्प पहुचने पर गाडियों डाला जाता हैं।जिससे वाहनों के इंजन समय से पहले ही खराब हो रहे है। इस समय जहां डीजल प्रेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं वही इन ढाबों में पंम्प से 15 से 20 रूपये कम दाम में डीजल प्रेट्रोल आसानी से उपलब्ध हो जाता है जिससे सरकार और पंम्प मालिक दोनों का नुकसान हो रहा है। कमाल की बात ये है कि ये काला कारनामा रात के अंधेरे में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी होता है। तेल माफिया खुलेआम कहते हैं कि मेरी पुलिस से सेटिंग है। अब देखना यह होगा कि जिले के कप्तान साहब इन पर नकेल कब तक कसने में कामयाब होते हैं।