दमोह नाका क्षेत्र में प्रशासन की तख्त चालानी कार्यवाही
रिपोर्टर आशीष जैन।
जबलपुर । कोविड-19 करोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए लगाया जाने वाला लॉकडाउन प्रभावी उद्देश्य उद्देश्यो की पूर्ति करता नजर आ रहा है। इसी तारतम्य में आज शनिवार की शाम से ही दमोह नाका चौक में पुलिस प्रशासन और ट्रैफ़िक पुलिस के द्वारा अनावश्यक घूम रहे और आवागमन कर रहे दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोक कर सख्ती से पूछताछ की गई और चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में दर्जनों चालान काटे गए और उनसे जुर्माना राशि वसूली गई साथ ही साथ प्रशासन के द्वारा उन्हें चेतावनी देते हुए उनको घर में रहने की सलाह दी। कुछ राहगीर नेतागिरी और जबरिया धौस जताते हुए नजर आए। पर पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए उन पर चालानी कार्यवाही की। पुलिस प्रशासन के द्वारा राहगीरों को हमेशा मार्क्स लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया।