दर्पण रोटी बैंक सेवा समिति ने पुलवामा शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की
जबलपुर. दर्पण रोटी बैंक शाखा शुभारम्भ “एक कलम एक अभियान” रांझी रोटी बैंक से सुमित तिवारी जी व टीम के माध्यम से पुलवामा शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही आज रक्तदान शिविर में हमारे परिवार के सदस्यों द्वारा पूरब यादव जी के द्वारा रक्तदान कर श्रधांजलि से विनयांजलि अर्पित की गई। जैसे कि एकलव्य ओर द्रोडाचार्य जी की कहानी से प्रेरित होकर आज बिभिन स्कूलो में रोटी बैंक का उद्देश्य “एक कलम एक अभियान” से एक पेन प्रदान कर व स्कूली शिक्षिकाओं को सम्मानित कर व पुलवामा शहीदो को याद किया गया। ऐसे ही हमारे शहर में रक्षाकर्मी पुलिस स्टेशन मे हमारे सदस्यो द्वारा मात्र-पित्र दिवस व प्रेम दिवस को फूल देकर मानया गया।
उपस्थित सम्मानीय कार्यकारणी-: प्रिया जैन ,तिलक गोटिया ,अभिषेक मल्लाह पुरव यादव ,वकील अंसारी, सुमित तिवारी, निधि तिवारी, अमर पटेल दिनेश झारिया।
