दशों वर्षो से निरंतर जारी हैं विद्यासागर सेवाश्रम गौशाला की सेवा
जबलपुर। जबलपुर के गोसलपुर में बने गौव सेवा जोकि कई वर्षों से सेवा में तत्पर है अभी-अभी हाइड्रोपोनिक गांव का भी उत्पादन चालू हुआ है एवं अजोला घास का भी उत्पादन चालू हुआ है समिति के सभी सदस्य रात और दिन सेवा देने में तत्पर्य हैं किंतु अभी जो भी समस्याएं आ रही हैं केवल गोसलपुर क्षेत्र में नहीं सिहोरा पनागर से लेकर जबलपुर तक रोड में बैठे आवारा पशुओ कि आए दिन दुर्घटना तो हो रही हैं पर ये बेजुबान पशु दुर्घटना के शिकार अधिक हो रहे हैं । समिति के सदस्यों ने मीडिया को जानकारी में बताया कि घायल पशु जो खत्म हो जाते हैं उन्हें एनएचएआई 1033 की मदद से उनको रोड से अलग करवा दिया जाता है किंतु जो घायल अवस्था में रहते हैं उन्हें 1033 एवं गौशाला गोसलपुर समिति द्वारा गौशाला में उपचार के लिए ले आया जाता है लेकिन अभी की स्थिति में गौशाला में सेट की कमी के अभाव से एक्सीडेंटल केस ज्यादा आ रहे फिर भी जितना गौशाला समिति से बनता है रात और दिन सभी गौ सेवक गौ सेवा के लिए तत्पर्य हैं प्रशासन से भी उतनी मदद नहीं मिल पा रही है जिसमें कि घायल जानवरों का इलाज एवं उनका भरण पोषण हो सके फिर भी गौशाला समिति गोसलपुर धन्यवाद देती है एनएसयूआई 1033 बालों का जोकि वह हमारे साथ मिलकर हम लोगों का रात दिन सहयोग करते एवं सूचना देते हैं और धन्यवाद देती है उन गौ सेवकों का जोकि रोड में एक्सीडेंटल केस को देखकर उनकी सेवा कर घायल जानवरों की सूचना गौशाला मैं देते हैं गौशाला समिति के सदस्य अध्यक्ष अरुण जैन , कोषाध्यक्ष राकेश जैन जी अमित जैन जी यतेंद्र जैन जी मोनू जैन , अंकुर जैन , किशन दुबे डॉक्टर नीता मनोचा , महेंद्र दादा एवं एनएचएआई 1033 से अभिमन्यु ठाकुर व उनकी सभी टीम जो कि हर समय सेवा में तत्पर्य रहती है ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर