दिव्यांगों की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
मण्डला। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में दिव्यांग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शारीरिक दिव्यांग शतरंज संघ मण्डला के द्वारा आयोजित यह मप्र राज्य की प्रथम शारीरिक शतरंज प्रतियोगिता रही। नि:शुल्क इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विकास की संभावना एवं समावेश व दिव्यांगों की योग्यता को आगे लाना रहा है। नि:शुल्क इस प्रतियोगिता को प्रात: 10 बजे सरस्वती पूजन से शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि दीपक काले शतरंज खिलाड़ी मुम्बई अध्यक्ष महाराष्ट्र शतरंज संघ रहे वहीं अतिथि के तौर में समाज सेवी नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे मंच में शतरंज वरिष्ठ खिलाड़ी विजय अग्रवाल, गंगाराम चौधरी, श्रीमति संजूलता सिंगौर उपस्थित रही। यहॉ जबलपुर, इंदौर, डिण्डौरी, मण्डला के 22 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रथम पुरूस्कार प्रकाश वंशकार, द्वितीय प्रवीण मोंगरे, तृतीय सुनील बर्मन रहे सभी खिलाडिय़ो को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। प्रथम विजेता को 1000 रूपये नगद विधायक देवसिंग सैयाम द्वारा द्वितीय विजेता को 500 रूपये श्रीमति सुनीता पमनानी व तृतीय विजेता को 351 रूपये संजय सिंगौर द्वारा दिए गए। प्रमुख निर्णयक यशपाल अरोरा द्वारा टूनामेंट का संचालन किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मण्डला विधायक देवसिंह सैयाम, शतंरज खिलाड़ी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अध्यक्ष राजाराम गरयार, उपाध्यक्ष सुमित चौधरी, सचिव प्रकाश वंशकार, कोषाध्यक्ष श्रीमति राखी, सदस्य सदाशिव, बालकृष्ण, अमित रघुवंशी, फिरोज खान, सुनीता उपाध्याय, सुनील बर्मन ने कार्यक्रम का संचालन कराया। प्रतियोगिता 25 मिनट 10 सेकेण्ड की नियत थी।