दिव्यांगों ने नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
विकलांगों ने नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
उमरिया । दीन-हीन विकलांग संगठन उमरिया के जिलाध्यक्ष सोहन चौधरी के नेतृत्व में विकलांग प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन उमरिया जिले के नए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपा ।
विकलांगों की समस्याओं से सबंधित नौ सूत्रीय ज्ञापन में राज्य शाशन की नौकरियों में विकलांगों को प्राथमिता देने ,मनरेगा में विकलांगो को रोजगार देने , कलेक्टर कोटे से होने वाली भर्तियों में विकलांगों को वरीयता देने , जनधन के अंतर्गत दी जाने वाली ₹ 500 की सहायता सभी विकलांगों को देने , विकलांगों को दी जाने वाली पेंशन 600 से बढ़ाकर 3000 और बहुविकलांगों को 5000 प्रतिमाह किये जाने , आत्मनिर्भर पैकेज में लोन दिलाने , पीएम आवास में प्राथमिकता दिये जाने और जिले में चिन्हित 27 लोगों को मोटर वाली ट्राई साइकिल आबंटित किये जाने जैसी मांगें शामिल हैं ।
कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया है कि जिला स्तर की समस्याओं को प्राथमिकता पूर्वक शीघ्र हाल किया जाएगा ।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन के सदस्य रघुवीर चौधरी ,पूरन चौधरी ,दीपा महोबिया ,विश्नु कचेर ,किशोरी और गांधी आदि उपस्थित रहे ।