दीप नारायण पांडे ने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के ऊपर लगाया आरोप
एसपी त्रिपाठी जिला सतना ।
रामपुर बघेलान के जनपद पंचायत क्षेत्र के तपा गांव में सरपंच सचिव के द्वारा चढ़ाई गई भ्रष्टाचार की बलि । अभी 1 साल पहले तपा गांव में ज्वाला मुखी मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरे का निर्माण सरपंच और सचिव के द्वारा कराया गया था जिसकी लागत ₹113000 थी। लगातार सरपंच सचिव के मनमानी के आगे राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष पंडित दीप नारायण पांडेय ने बताया कि ग्राम पंचायत पर ऐसे कई कार्य है जिसमें सरपंच सचिव की सांठगांठ से पैसा निकाल कर बंदर बांट किया जा रहा है। इतना ही नहीं दीप नारायण पांडे जी ने यह बताया कि चबूतरा पूरी तरह से जर्जर हो चुका है ।इससे यह साबित हो रहा है कि पंचायत के अंदर जितने भी सरकारी काम होते हैं चाहे वह नाली निर्माण हो या रोड निर्माण हो सब मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है तालाब के गहरीकरण पर भी लाखों रुपए निकाले जा रहे हैं। रोड चलने लायक नहीं है। दीप नारायण पांडे ने कहा है अगर इसी तरह सरपंच सचिव की मनमानी चलती रही तो ग्राम पंचायत पर आमरण अनशन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।