दुर्घटना के शिकार घायलों को थाना प्रभारी की मदद से उपचार मिला
अनूपपुर विकास ताम्रकार की रिपोर्ट
सडक दुर्घटना में तीन की मौत
राजेन्द्रग्राम। थाना राजेन्द्रग्राम से तीन किलोमिटर दूर ग्राम लखौरा से सिंगरौली शादी में सम्मलित होने जा रहे थे तभि बडे लखौरा में बोलेरो आचानक गाडी सडक पटरी से बाहर आ जाने से चालक द्गारा सडक के पटरी ऊपर ला रहा था तभी ब्रेक लगा दिया उसी समय बोलेरो तेज गति होने से अपने आप चार पल्टी मार दी जिसमे बैठे सात लोग सवार थे थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रो द्गारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया की गाडी़ नम्बर m,p,65,t,1156 थे जिसमे तीन की मौत हो गया एक अभि गंभीर रूप से घायल है वही पुलिस द्गारा बाकी लोगों को समुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में इलाज के लिए भेजवाया गया ,जहां से एक को जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया है। घायलों में ए रहे धन सिंह पिता फरदा जाति गोंड उर्म 55 वर्ष निवासी लखौरा,सुरेश सिंह पिता श्रीपाल सिंह उर्म 25वर्ष निवासी लखौरा,शेर सिंह पिता अंगद सिंह जाति गोंड उर्म 55वर्ष निवासी धीरूटोला,इन्द्रपाल सिंह परस्ते पिता बुद्धसेन उर्म 47 वर्ष निवासी लखौरा मृतकों में ऐ लोग है,(1) कुलदीप सिंह पिता अंजनी सिंह उर्म 16 वर्ष निवासी लखौरा
(2)कुंवर सिंह पिता मंगल सिंह उर्म 65 वर्ष निवासी सोनियामार
(3) तेजपाल गोयल पिता मदन लाल गोयल उर्म 26 वर्ष निवासी लखौरा है ।
इनका कहना है,
घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया गया है ।पंजीबद्ध कर बिवेचना की जा रही है,,
थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम
खेम सिंह पेन्द्रों