“शाॅर्ट फिल्म” का ऑडीशन सम्पन्न
दैनिक जबलपुर दर्पण से ऋषिकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट सतना। “शाॅर्ट फिल्म” का ऑडीशन सम्पन्न हुआ जिसमें कई प्रतिभाशाली कलाकारों की कलाकारी सामने आई है और उन कलाकारों को इस “शाॅर्ट फिल्म” में काम करने का मौका मिला है जल्द ही इस फिल्म की शूटिं शुरू होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बघेली हास्य कलाकार उमेश मिश्रा (लखन), बाॅलीवुड एक्टर प्रभाकर मिश्रा, बघेली लोकगायक राहुल सिंह, कैलाश त्रिपाठी दैनिक जबलपुर से सुधाकर प्रसाद त्रिपाठी जिला ब्यूरो ,गरुण शर्मा, आलोक सिंह बघेल, बिक्रम सिंह, जे.पी.शर्मा, ऋषिकेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, सुभाम त्रिपाठी सुभाम कुशवाहा संध्या सिंह, अंजली शर्मा, कन्याकुमारी एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे।
संदीप शर्मा ने इस कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया