दो दिन से घायल पड़ी गाय को युवक ने कराई भोजन पानी की व्यवस्था
- गांव में सप्ताहिक राम कीर्तन के दौरान भी युवक ने करवाया था गौ भोज
नंद किशोर ठाकुर।
डिंडोरी। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी में गांव से दूर तालाब किनारे एक गाय जो पिछले तीन दिनों से घायल अवस्था में पड़ी हुई थी,बताया गया कि घायल गाय का एक पैर भी टूटा हुआ है, जिससे गाय चल नहीं पा रही।गाय भूख और प्यास से तड़प रही थी,सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी गांव के जागरूक युवा मदन सिंह ठाकुर को लगी वह तत्काल मौके पर गए और घायल पड़ी गाय के लिए चारा, पानी की व्यवस्था करवाई गई। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले गांव में सर्वजनिक सप्ताहिक अखंड राम कीर्तन के दौरान भी जागरूक युवा श्री ठाकुर ने पूरे गांव के मवेशियों के लिए गौ भोज की व्यवस्था भी पूरे सात दिनों तक करवाई थी।गौ भोज के दौरान गांव के सारे मवेशियों को इकट्ठा कर चारा पानी खिलवाया गया,जागरूक युवा के इस नेक कार्य के लोगों ने प्रशंसा की हैं।