दो सटोरियों तथा दस अवैध शराब बेचने वालों को किया गिरफ्तार
अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के खिलाफ मण्डला पुलिस की सख्त कार्यवाही
मण्डला। अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों तथा आदतन अपराधियों के विरुद्ध मण्डला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहिया की जा रही है । पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाते हुए सख्त कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में 04.07.2020 को पुलिस अधीक्षक मण्डला के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाहीया की गई । इस दौरान जिलें भर में 02 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पर्ची तथा 2200/- रुपये नगद तथा 10 अवैध शराब बेचने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 51 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है । मण्डला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग थानों में कुल 12 अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं । इस कार्यवाही में थाना बीजाडांडी में 01 तथा थाना कोतवाली में 01 आरोपी को अवैध रुप से सट्टा लिखने के आरोप में गिरफ्तार कर सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है । इसी प्रकार अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध थाना थाना नैनपुर पर 05, थाना बीजाडांडी पर 02, थाना घुघरी, थाना टिकरीया तथा थाना महाराजपुर पर आबकारी एक्ट के अंतर्गत 01-01 अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को इसी प्रकार लगातार कार्यवाहिया करते हुए सभी तरह के आपराधिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है ।