दो स्थाई वारंट तामील, 07 वर्ष से था फरार
सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा ऊँचेहरा
सतना/ऊँचेहरा। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए गए अपराधियों के धर पकड के विशेष अभियान के पालन मे पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी रवि शंकर पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ऊँचेहरा के.के. शर्मा के निर्देशन ऊँचेहरा पुलिस द्वारा स्थाई वारंटि को पकडा गया । न्यायालय सतना द्वारा न्यायालय के अपराध क्रमांक 279/14 धारा 294,323,505,34 ताहि एवं अपराध क्र. 57/13 धारा294,323,452, 506 मे आरोपी लालजी पटेल पिता रामकृपाल पटेल उम्र 36वर्ष निवासी ग्राम अतरहार थाना ऊँचेहरा के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था । जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी । पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारंटी इस समय परसमनिया रोड पर है । जो पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वारंटी को घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया । इसमे सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी ऊँचेहरा निरीक्षक के. के. शर्मा के निर्देशन मे उप निरी आकाश बागड़े, उप .निरी. बिसन मरावी , आरक्षक प्रमोद गुप्ता,संजय तिवारी, तिलकराज, अभिषेक पांडेय, कमल सिंह,वेद प्रकाश,संजय सिंह , शेलेन्द्र यादव का सराहनीय योगदान रहा ।