नगरनिगम जबलपुर में ईमानदारी को मिला सम्मान।
म,प्र,सफाई कर्मचारी महासंघ द्वारा किया गया सम्मान।
जबलपुर। अक्सर ईमानदार लोगों के परेशान होने की ही कहानियां सुनने में आती हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि किसी व्यक्ति को उसके ईमानदार होने की वजह से सम्मानित किया गया हो। नगर निगम जबलपुर में ऐसा ही वाक्य तब देखने में आया, जब मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ ने ईमानदार बाबू और कर्मचारियों को सम्मानित किया।
द्वारा ऐसे लोगों का सम्मान किया जा रहा जो नियमित अपनी ड्युटी मे आकर शासन को सहयोग करते हैं,
तो अपने अभियान के अंतर्गत म,प्र,सफाई कर्मचारी महासंघ. उन लोगों का खुलकर विरोध करने मे जुटा है जो घर बैठकर मुफ्त की पगार उठा रहे है,
इसि तारतम्य मे आंदोलन गति प्रदान करते हुए, आज जबलपुर नगरनिगम मुख्यालय मे ईमानदार लिपिक वर्ग का साल श्री फल एवं पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया,
इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष शशिकांत राना,दीलीप चमकेल, बबलू पराग नितीन मलिक ,अशोक वर्मा,सतीश कुमार , शारदा मतेल, हर्ष , दिशांत राना, सुरेंद्र राठौर आदी मौजूद रहे,