नगर की सफाई व्यवस्था निरंतर जारी
कचरे के उठाव के साथ रोजाना किया जा रहा कीटनाशक दवा का छिडकाव
कटनी। प्रशासक एवं कलेक्टर श्री शशिभूषण सिंह एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे के निर्देशन मंे कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु रोजाना ही नगर की विशेष सफाई का कार्य किया जाकर नगर के विभिन्न मुख्य एवं अन्य मार्गो में झाडू लगाई जाकर कचरे के उठाव कार्य के साथ ही सार्वजनिक नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है।प्रातःकालीन नगर की सफाई व्यवस्था के तहत आज नगर के विभिन्न स्थलों की सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत बस स्टेण्ड परिसर की संपूर्ण सडकों की सफाई की जाकर कचरे के उठाव का कार्य सहित स्टेशन रोड मुख्य मार्गो की सफाई, राम मनोहर लोहिया वार्र्ड िस्थत मुक्तिधाम परिसर की सफाई, चन्द्र शेखर आजाद वार्ड में गांधी स्कूल के पीछे एवं मसुरहा वार्ड में सफाई उपरान्त कीटनाशक दवा के छिडकाव का कार्य, कावस जी वार्ड भीमराव चौक से विवेकानंद चौक तक रोड की सफाई, राजीव गांधी वार्ड की मुख्य एवं अन्य सडकों रफी अहमद किदवई वार्ड शमशान भूमि रोड की सफाई एवं अंदर झाडी झंकाडी की कटाई सहित उपनगरीय क्षेत्रों के वार्डो की मुख्य एवं अन्य गलियों की सफाई के कार्य के साथ ही लाल बहादुर शास्त्री वार्ड पन्ना मोड से गल्ला मंडी तक रोड के बीचों बीच स्थित डिवाईडर की सफाई का कार्य कराया जाकर कचरे को उठाया गया।रोजाना की जानें वाली नालियों की सफाई व्यवस्था के अन्तर्गत इंदिरा गांधी वार्ड शिवनगर मेमोरियल स्कूल के पास नालियों की सफाई, राम मनोहर लोहिया वार्ड नदीपार यादव गली, जालपा मंदिर के पीछे,राष्ट्रीय स्कूल के सामनें स्थित पुलिया की सफाई, महात्मा गांधी वार्ड लाल बिल्डिंग मार्ग की नालियों की सफाई, विवेकानंद चौक डा.डी.शंकर के सामने वाली नाली की सफाइ,, बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित पी.एम. दाल मिल के पास सडक एवं नाली की सफाई का कार्य कराया गया।
आवारा मवेशियों पर कार्यवाही निरंतर जारी नगर की सुगम यातायात व्यवास्था एवं सार्वजनिक मार्गो की सफाई को दृष्टिगत रखते हुए निगम की हांकां गेंग की टीम के सदस्यों द्वारा सार्वजनिक मार्गो में आवारा रूप से विचरण कर रहे मवेशियों गाय बैल,सुअर, श्वान आदि को पकडनें की कार्यवाही निरंतर प्रारंभ है।
निगम की हांकां गेंग की टीम के सदस्यों द्वारा आज शासकीय चिकित्सालय के पीछे एवं मुडवारा स्टेशन के पास आवारा रूप से विचरण कर सार्वजनिक स्थलों में गंदगी फैलानें वाले सुअरों को पकडा जाकर आबादी वाले क्षेत्र से दूर छोडनें की कार्यवाही की गई। कैलवारा फाटक के पास आवारा रूप से विचरण कर यातायात को प्रभावित करनें वाले गाय बैैलों को हो पकडा जाकर कांजी हाउस में भिजवानें का कार्य किया गया।हाकां गेंग प्रभारी नगर निगम नें जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक मार्गो में आवारा रूप से विचरण करनें वाले मवेशियों को पकडनें का कार्य निरंतर जारी है। आपनें नगर की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पशुपालकों से अपनें मवेशियों को निधरित स्थल पर बांधकर रखनें की अपील की है।