नगर निगम उपायुक्त के समक्ष स्वच्छता ली शपथ।
स्वच्छता का संकल्प ही एकमात्र विकल्प
जबलपुर। आज के दौर में स्वच्छता ही एकमात्र विकल्प बचा है। अगर आपने स्वच्छता को नहीं अपनाया। तो आने वाला भविष्य गंदगी भरा होगा। लिहाजा हर व्यक्ति को घर से लेकर बाहर तक कदम कदम पर स्वच्छता का संकल्प लेकर उसका पालन भी करना होगा।
मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आज नगर निगम स्थित नेहरू पार्क में नगर निगम के उपायुक्त रोहित कौशल जी के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों एवं समाजसेवीयों ने स्वच्छता शपथ समारोह में भाग लेकर स्वच्छता की शपथ ली। नेहरू उद्यान में स्वच्छता शपथ समारोह के अंतर्गत नगर निगम जबलपुर के उपायुक्त रोहित कौशल सहित मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शशिकांत राना दिलीप चमकेल, गंगाबाई चौधरी ,कविता बाई चौधरी ,अजय समुंद्रे,दीपक कुमार, दिशांत ,हर्ष राना बबलू पराग नितिन मलिक सहित नगर निगम का अमला एवं उद्यान परिसर में कार्यरत कर्मचारियों ने भी इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ ली