नदी पार कर रहे युवक का पैर फिसलने से मौत
जिला सतना एसपी त्रिपाठी
सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनहा में स्थित स्टाप डैम से चलकर युवक नदी पार कर रहा था तभी स्टाप डैम में अत्याधिक फिसलन होने के कारण युवक फिसलते हुए नदी में जा पहुंचा पानी के तेज बहाव में गहराई पर जाकर युवक डूब गया यह घटना दोपहर 1:30 की बताई जा रही है स्थानीय लोगों के द्वारा रामपुर बाघेलान पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेंद्र तिवारी एवं हवलदार रामकरण के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मृतक का शव शाम 3:00 बजे नदी से बाहर निकाला गया मृतक की पहचान रजवा उर्फ राजा राम उर्फ झल्ला पिता समय लाल कोल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बैजनहा थाना रामपुर बाघेलान के रूप में हुई है रामपुर बघेलान पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी।