नर्मदाजी का जल उफान पर
नरसिंहपुर ब्यूरो प्रशांत कुर्मी(सोनू)।
नरसिंहपुर जिले के ककरा घाट नर्मदा नदी पुल पर पानी 1 फीट नीचे हैं एवं लहरों के माध्यम पुल पर भी थोड़ा-थोड़ा पानी आ रहा हैं पुलिस प्रशासन द्वारा ककरा घाट पुल पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है नर्मदा नदी में पानी अधिक आने से गाडरवारा तेंदूखेडा मार्ग बंद हो गया है तेंदूखेडा पुलिस भी मौजूद हैं।