नर्मदा नदी में कोंड़िया घाट पर उतराते हुए मिला बच्चे का शव
डिंडोरी/खरगहना।कोतवाली थाना अंतर्गत खरगहना ग्राम पंचायत के पास कोंड़िया घाट पर एक अज्ञात बच्चे का शव मिला है,घटना के बाद सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी जमा हो गए हैं, मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है। बताया गया कि सोमवार लगभग 3:00 बजे गांव के कुछ युवकों ने घाट किनारे एक अज्ञात लगभग 13 वर्षीय बच्चे का शव उतराते हुए दिखाई पड़ा, घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस सहित ग्रामीणों को दी है,मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है,बच्चे की पहचान देर शाम तक नहीं हो पाई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे का शव चंदन घाट की तरफ से बहकर आई है, ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है।