नवागत एसपी सचिन शर्मा ने संभाला पदभार
छतरपुर.बोले जनता और पुलिस के बीच रहेगा अच्छा समन्वय,हमारा हर जगह रहेगा नंबर उपलब्ध,जिले में किसी भी त रह की समस्या के लिए हर व्यक्ति कर सकता है हमें फोन।
छतरपुर – मोहम्मद इमरान सत्ता सुधार ब्यरो चीफ छतरपुर ऐआईऐमआईऐम जिलाउपाध्यक्ष और नबाब खान अध्यक्ष ने मिलकर पुष्प गुच्छ देकर मुबारकबाद और बधाई देकर स्वागत किया ।गुरुवार को छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर नवागत एसपी सचिन शर्मा जी ने संभाला पदभार बोले हमारी प्राथमिकता की तौर पर गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाना एवं जनता और पुलिस के बीच में समन्वय बनाया जाएगा,महिला अपराधों पर रहेगा विशेष फोकस,अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन मिलकर करेगा कायर्वाही, वर्तमान में जिले में हो रही हत्याएं लूटो का जल्द करेंगे खुलासा,किसी भी सूरत में अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा।