नशा और जुआ सट्टा पर लगे पूर्णतः अंकुशः विधायक जालम सिंह पटेल
नरसिंहपुर। जिले में फल फूल रहे नशे के कारोबार और जुआ सट्टा से बर्बाद होती युवा पीढ़ी को लेकर नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने एक बार फिर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने की बात कही है हमेशा से ही नशा मुक्ति अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर में चल रहे अवैध शराब नशीली दवाओं और जुए सट्टे के फल फूल रहे कारोबार को लेकर उन्होंने एक बार फिर प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यह सरकार और शासन की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र में किसी भी तरीके के नशे के कारोबार को ना होने दें और जुआ सट्टा ना चलने दें इससे ना केवल आपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ती हैं बल्कि लोग अपराध की ओर भी अग्रसर होते हैं इसमें ना केवल प्रशासन की बल्कि जनप्रतिनिधि की भी जवाबदेही है कि वह अपने क्षेत्र में इस तरह के अनैतिक कृत्य का विरोध करते हुए उसे बंद कराने में अपनी भूमिका निभाएं मैं आज ही कलेक्टर से मिलकर इस विषय में चर्चा करूंगा और जल्द से जल्द ऐसे अनैतिक कार्यों को बंद कराने के लिए प्रशासन को बाध्य करूँगा।