नहर का पानी रोक रहे दबंग

रमेश कुमार कुम्ही सतधारा। नर्मदा विकास संभाग 4 सिहोरा की दाएं तट नहर से निकली पड़रिया माइनर में करीब 10 दिनों से पानी छोड़ा जा रहा है। नहर के पानी को दबंग किसानों ने पिछले 10 दिनों से रोक रखा है । जिससे निचले हिस्से के गांव कूम्ही सतधारा ,घुघरी, कुकर्रा, हरदी, महगवां, पड़रिया गांव के करीब 1000 हेक्टेयर खेतों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। फसलों को लेकर गरीब किसान बहुत परेशान हैं। 6 गांव के खेतो की फसल सूख रही हैं। दबंग किसानों ने नहर पर कब्जा कर टीन, मिट्टी की बोरियां , पत्थर , लकड़ी, जैसे सामग्री का उपयोग कर करीब 10 दिन से पानी को रोक कर अपने खेतों में ले जा रहे हैं । निचले करीब 6 गांव को वर्तमान में पानी नहीं मिल रहा है। जिसकी जानकारी नहर विभाग को करीब पिछले 4 दिन पूर्व जानकारी दे दी गई थी। पुनः किसानों ने 181 लगाकर शिकायत दर्ज कराई। तब नहर विभाग के आला अधिकारी इंजीनियर आर के तन्तुवाय, कैलाश पटेल , बृजभूषण दुबे, मुंडा तिवारी, राजेंद्र पटेल, सहित कुछ पदाधिकारी पड़रिया माइनर का निरीक्षण किया और दबंग किसानों को 1 दिन के अंदर नहर पर कब्जा छोड़ने का सख्त निर्देश दिया । ताकि निचले हिस्से के किसानों को नहर का पानी आसानी से मिल सके । नहर विभाग से निचले क्षेत्र के किसानों ने निर्विवाद शांति पूर्वक खेतों पर पानी पहुंचाने के लिए मांग किया है।
नहर विभाग के ई एमके ढिमोले संभाग कृमांक 4 सिहोरा ने बताया कि पड़रिया माइनर का निरीक्षण कर किसानों को नहर का पानी दिया जाएगा । नहर पर कब्जा करने वाले दबंग किसानो पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
नहर विभाग के अधिकारी एमके ढिमोले संभाग कृमांक 4 सिहोरा