निमार्णाधीन फैक्ट्री में चोरी
गोसलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज
जबलपुर। लॉक डाउन में निर्माणाधीन फैक्ट्री में एल्यूमीनियम की चौखट चोरी हो गई।
थाने में आफताब आलम, निवासी रद्दी चौकी गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रामपुर बुढ़ागर में ग्लूकोस फैक्ट्री बनवा रहा है, लॉकडाउन होने से काम बंद हो गया है, चौकीदारी हेतु रामपुर निवासी महेन्द्र केवट को रखा है, जिसने सोमवार की शाम को फोन पर बताया कि फैक्ट्री के अंदर के कमरों की एल्यूमीनियम की चौखट कोई चुरा ले गया है, उसने जाकर देखा तो अंदर से 9 चौखट नहीं थीं। महेन्द्र ने राहुल केवट पर चोरी की शंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर संदेही की तलाश शुरू कर दी है।