नियमों का उल्लंघन करने वाले पंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मण्डला/अंजनिया।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला दंडाधिकारी द्वारा जिले में बिना अनुमति प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।परंतु जनपद पंचायत बिछिया की ग्राम पंचायत अंजनिया के पंच नीलेश उइके के द्वारा अपने भाई अखिलेश उइके को चोरी -छुपे विगत 21 अप्रैल को अंजनिया अपने घर बुलाया गया था।जिसके बाद सरपंच सुधीर मरावी की पहल पर 23 अप्रैल को नायब तहसीलदार अंजनिया तथा चौकी प्रभारी अंजनिया की उपस्थिति में नीलेश उइके, अखिलेश उइके तथा परिवार को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया था तथा परिवार को सख्त हिदायत दी गई थी कि वह 14 दिन तक होम आइसोलेट रहकर बीमारी के लक्षण आने पर प्रशासन को सूचित करें किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर न निकलें तथा लॉक डाउन नियमों का पालन करें ।परंतु पंच नीलेश उइके के द्वारा प्रशासनिक नियमों को धता बताते हुए लगातार मोहल्ले में घूमा जा रहा था और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इस संबंध में ग्रामपंचायत अंजनिया के सरपंच सुधीर मरावी द्वारा जनपद पंचायत बिछिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नायब तहसीलदार अंजनिया को लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई थी।मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिछिया द्वारा मामले में रुचि ना दिखाते हुए पंच पर कार्यवाही नहीं की गई जिससे उसके हौसले बुलंद होते गए और वह नियमों की परवाह किये बिना घूमते रहा। मामला मीडिया में आने के बाद आनन-फानन में इस मामले में कार्यवाही की गई और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिछिया द्वारा नायब तहसीलदार को पत्र प्रेषित किया गया ।जिस पर कार्रवाई करते हुए नीलेश (नीलू)पिता मंसाराम उइके पर धारा 188 269 270 271 भारतीय दंड विधान तथा धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है।