पं. देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
कटनी, सचिन तिवारी। देश के जाने माने गृहस्थ संत पूज्य देव प्रभाकर शास्त्री जी के भौतिक स्वरूप पार्थिव देह का सोमवार को कटनी झिझरी स्थित दद्दाधाम के वृद्धाश्रम परिसर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर शशि भूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने राज्य शासन की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।दद्दा धाम से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।वैदिक विधि विधान से पूज्य दद्दा जी की अंत्येष्टि उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अनिल त्रिपाठी द्वारा की गई। देश भर से आए दद्दाजी के अनुयायियों,भक्तो , राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, शिष्य मंडल के सदस्य अभिनेता,आम नागरिकों ने दद्दा निवास मे पार्थिव देह के दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धेय दद्दा जी ने पार्थिव शिवलिंग के निर्माण का एक ऐसा अभियान चलाया जिससे अध्यात्म ,धर्म और सद्बिचार की एक नई लहर पैदा हुई और भारतीय संस्कृति को एक ही धागे मे पिरोने का पवित्र कार्य हुआ । मध्य प्रदेश के महान संत आध्यात्मिक गुरु लाखों लोगों के जीवन को दिशा देने वाले महात्मा जिन का संपूर्ण जीवन पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित था जिन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति व आशीर्वाद से लोगों की जिंदगी बदल दी ऐसी पूज्यनीय दद्दा जी के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।