पत्रकार भवन मे लहराया तिरंगा।
मण्डला। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पत्रकार भवन मण्डला में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल के द्वारा 15 अगस्त की सुबह 7,30 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर श्री जायसवाल ने संघ के सदस्यों को एकजुटता का मंत्र देते हुये संघ के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का आव्हान किया। ज्ञात हो कि कोरोना काल के चलते सोसल डिस्टेंस्टिंग की वजह से कार्यक्रम को सीमित रखा गया था । ध्वजारोहण के अवसर पर संघ के जिला महासचिव कमलेश मिश्रा, शिव दोहरे, आर जी देवांगन, देवेंद्र महान, पवन राय, अजय देवांगन, राजेश यादव, संजय मिश्रा, मयंक तिवारी, मुकेश श्रीवास, भूपेंद्र दोहरे,नीतिन चोधरी,सुरेंद्र चौधरी, सुरेंद्र भांडे, ज़हूर बेग सहित अनेकों सदस्यों की उपस्थिति रही।