पर्यावरण संरक्षण हेतु भारत रक्षा मंच ने रोपे पौधे
जबलपुर। भारत रक्षा मंच द्वारा पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन हेतु ब्रह्म सत्ता के संपादक डॉ एच पी तिवारी के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी श्री अरुण चंदेल की अध्यक्षता तथा श्री जीवेश पांडे के संयोजकत्व में भेड़ाघाट चौक,जबलपुर में बृहद पौधारोपण किया गया गया। आचार्य ब्रजेश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पौधारोपण करवाया। मुख्य अतिथि डॉ एच पी तिवारी ने धरती मां की प्रसन्नता और मानव कल्याण हेतु पौधारोपण की महत्ता प्रतिपादित की।संयोजक श्री जीवेश पांडे ने बताया बताया कि इस अवसर पर पीपल, बरगद, आम , जामुन, आंवला व बादाम के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर दामोदर विश्वकर्मा,शिवम् बर्मन, सचिन पटेल व सुमित प्यासी सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।