पशुपालक पशुओं को आवारा न छोड़ें
मण्डला। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने पशुमालिकों से अपील की है कि पशुपालक अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें, आवारा मवेशियों से न केवल आवागमन बाधित होता है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी रहती है। उन्होंने बताया कि शहर में इस संबंध में जन शिकायतें भी प्राप्त होती है।
सीएमओ नगरपालिका ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा (अमित) शुक्ला के निर्देशानुसार हाकागैंग दल गठित कर शहर के मुख्य मार्गाें से आवारा मवेशियों को काउ केचर के माध्यम से शहर के बाहर स्थापित गौशाला में बंद किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद मण्डला के द्वारा दो दिन में 12 आवारा मवेशियों को पकड़कर काउ केचर के माध्यम से छोड़ा गया है।