पहली बारिश ने खोली वार्डो मे होने वाली सफाई की पोल
मुख्य मार्गो को छोड़ बजबजा रही वार्डो की नालियां
उमरिया यश कुमार शर्मा।
शहर भर मे इन दिनों नालियां देखते ही बन रही है, पन्नियां कचरे से पटी पड़ी नालियां यह बताने के लिए काफी हैं कि नगर पालिका सफाई के मामले मे फिसड्डी साबित हो रही है। सीजन की पहली बारिश ने पूरी सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है जबकि शहर के मुख्य मार्गों की बात करें तो पता लगता है कि यहां केवल दिखावे के लिए सफाई होती है, बाकी शहर के अगल बगल बसी बस्तियों की हालत बेहद गंभीर है। बरसात के कारण कहीं घरों मे पानी भर रहा है तो कहीं नाली ही गायब है। जबकि पूर्व मे नपा प्रशासन द्वारा नाली विहीन वार्डो मे निर्माण हेतु टेंडर भी हुए कीन्तु ठेकेदार और रहवासियों की आपसी सहमति न बन पाने के कारण आज भी उक्त कार्य अधूरे पड़े है। आज बारिश का सिलसिला सुबह से चल रहा है जहां शहर के पुरानी स्टेट बैंक के समीप इतना पानी भर गया कि लोगो के घरों तक पहुंच गया जिसको लेकर रहवासी दिन भर परेशान रहे, जबकि इसका असर नगर पालिका को बिल्कुल नही हुआ।
नालियों पर अतिक्रमण बना कारण
शहर भर मे बनी नालियों के ऊपर होने वाले अतिक्रमण को वैसे तो सैकड़ो बार हटाया गया लेकिन नेताओं की दखल और कड़ाई न होने के कारण एक बार फिर वही अतिक्रमण नगर पालिका को ठेंगा दिखा रहे है। नालियों पर अतिक्रमण केवल शहर भर मे नही है अपितु पूरे वार्डो मे है जहां मकान और सीढ़ियों का निर्माण कर नालियो़ को बंद कर दिया गया है, जिससे कभी कभार साफ होने वाली नालिया भी औधे मुंह पड़ी है। गंदगी यही तक सीमित नही है कुछ वार्ड जैसे लालपुर, खलेसर और कैम्प जैसे वार्डो मे सीधे तौर पर लोगो ने मल मूत्र के पाईप नालियों मे सेट कर रखे है, जिससे गंदगी अपने चरम पर रहती है। इस संबंध मे पूर्व मे कई बार नगर पालिका को मौखिक और लिखित आवेदन कर शिकायत की गई लेकिन नपा आंख मूंदे मूक दर्शक बनी है। इस मामले मे अब कलेक्टर से ही आस है कि वह नई पहल के साथ बरसात को देखते हुए जाम नालियों को साफ कराने आदेशित करेगें।