पाटन कंटोनमेंट ज़ोन में खुली दुकानों पर हुई कार्यवाही

पाटन।नगर परिषद पाटन में हाल ही में आए कोरोना पॉज़िटिव आने पर सम्बंधित इलाक़े को ज़िला द्वारा वार्ड न 06 को कंटोनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है । परंतु कंटोनमेंट ज़ोन के लोगों द्वारा अपनी दुकानो को खोला गया। जिस कारण नगर परिषद पाटन को प्रशासन के साथ मिलकर सम्बंधित दुकानदारो पर कार्यवाही की गई, एवं उनकी दुकानो को बंद कराया गया, एवं दुकान बंद करने हेतु अदेशित कर दुकान पर चस्पा भी किया गया । कार्यवाही के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीकांत पाटर एवं सब इंस्पेक्टर नगर परिषद पाटन के कर्मचारी टीम उपस्थित थी।
सभी से निवेदन है कि आप सभी नागरिकों की सुरक्षा हेतु आदेशों का पालन करे, ताकि अन्य आम नागरिकों को संक्रमण न फैले, एवं आप पर वैधानिक कार्यवाही न हो।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी
नगर परिषद पाटन