पाटन में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 69
जबलपुर। आईसीएमआर लैब से आज सोमवार की शाम मिली 87 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में एक पाटन के वार्ड नम्बर-पाँच चौधरी मोहल्ला के मनोज चौरसिया उम्र 46 बर्ष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है । इनमें से सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था।
मनोज चौरसिया 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाये गये पाटन के ही संदीप तिवारी के सम्पर्क में आने वालों में शामिल है । संदीप तिवारी को भोपाल से आने के बाद पाटन छात्रावास के कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया था ।