पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का शंखनाद
पन्ना। नेश्नल मूवमेंट फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम संघ के प्रांतीय आहवान पर जिला इकाई पन्ना द्वारा जिले की समस्त तहसीलों में संघ पदाधिकारियों द्वारा बहुप्रतिक्षित मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में मध्यप्रदेश के मान्नीय मुख्यमंत्री के नाम संबंधित प्रशासनिक सक्षम अधिकारियों को ज्ञापन सौपा गया । तत् विषयक पन्ना में संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह परमार एवं विनोद अवस्थी के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्टर प्रतिनिधि पन्ना को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मध्यप्रदेश के लगभग छःलाख पचास हजार अधिकारी/कर्मचारियों की बहुप्रतिक्षित प्रमुख मांग पुरानी पेंशन व परिवार पेंशन बहाल करवाई जाये साथ ही मृतक शासकीय सेवकों को केन्द्र के समान परिवार पेंशन बहाल करवाई जाये । गौरतलब है लगभग सभी विभागों के लोकसेवक एक लम्बे अरसे से शासन प्रशासन से व केन्द्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दीर्घकालिक समय से संघर्षरत है जिसपर शासन द्वारा अनेको बार अश्वासन देकर कर्मचारियों को मात्र गुमराह करने का कार्य किया गया है । आज भी उक्त मांग के लिए कर्मचारी संघ एक बार पुनः सडकों पर उतरकर अपनी मांगों को लेकर लामबद्ध हो चुका है । संघ का कहना है यदि उक्त आपेक्षित मांग यदि समयावधि में पूर्ण नहीं होती तो प्रांतीय निर्णयानुसार संघ आगामी कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य हो सकता है । जिसकी समस्त जबावदारी शासन प्रशासन की होगी । अजयगढ़ तहसील में विनोद गुप्ता एवं नीलेश गुप्ता, तहसील गुनौर में वीरेन्द्र सिंह राजपूत एवं सौमित्र मिश्रा तहसील अमानगंज में सुरेन्द्र द्विवेदी एवं पुष्पेन्द्र बागरी तहसील शाहनगर में राम लखन त्रिपाठी एवं प्रदीप मिश्रा तहसील सिमरिया रमेश पटेल एवं प्रदीप कुमार गुप्ता देवेन्द्रनगर में समीर त्रिवेदी एवं शैलेन्द्र जैन तहसील पवई में संतोष गौतम एवं रघुवीर तिवारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौपा गया । इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पन्ना में प्रमुख रूप से ज्ञापन सौपने वालों में जयकरण पटेल, शिवकांत बागरी, शेर सिंह कुशवाहा, कमल पटेल, देवेश दुबे, हरिराम माली, प्रमोद गंगेले, प्रमोद मिश्रा, भानू खरे, राजकुमर मिश्रा, जीतेन्द्र केशरी, सुनील रिछारिया, अजय तिवारी, राकेश तिवारी, वसीम खान वीरेन्द्र शर्मा विजय सेन, साहब लाल शर्मा, कमल साहू, हरिनारायण पाण्डेय, सतीश मिश्रा, नीलेश पाठक, दीपक तिवारी, राम नरेश शिवहरे, जीतेन्द्र त्रिपाठी, शिव प्रसाद त्रिपाठी, मनोज पाठक सहित सैकडों साथी सम्मलित हुए ।