पुरुष व्यंजन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया उत्साह।
ग्राम बरबटी में आयोजित हुई प्रतियोगिता।
जबलपुर। विगत दिवस बरगी बाँध मार्ग स्थित बरबटी ग्राम में बाल विकास परियोजना बरगी द्वारा पुरुष व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका प्रमुख उद्देश्य गर्भवती व धात्री महिलाओं की सहायता करने के साथ ही भोजन में विविधता लाना है।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती सुमन तिवारी एवं पर्यवेक्षक संध्या रघुवंशी द्वारा पौष्टिक आहार की आवश्यकता और महत्ता बताई गई।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत वैष्णवी यादव का जन्मदिवस मनाया गया तथा भ्रूणहत्या पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में सेनेटाईज कर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए ग्राम की महिलाएँ एवं पुरुष शामिल हुए।