पुलिया निर्माण कार्य में रेत की जगह डस्ट्र का उपयोग करने का लगाए आरोप
डिंडोरी। जिले के बजाग जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गीधा गांव में बहु उपयोगी नर्मदा पहुंच मार्ग पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य होना है। लगभग दो किलोमीटर पहुंच मार्ग पर चिंहित तीन स्थानों पर पुलिया निर्माण का कार्य भी कराया जाना है, जिसमें ठेकेदार द्वारा मिलीभगत करके मनमानी की जा रही है।बताया गया कि नर्मदा पहुंच मार्ग पर लंबे समय से लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती थी,मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर भी निकल आए थे, मांग के बाद समस्या को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा बहुउपयोगी मार्ग पर पकी निर्माण कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान हुई है। जहां निर्माणाधीन पुलिया में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है,स्थानीय लोगों ने जांच कराकर गुणवत्ता युक्त पुलिया निर्माण कार्य करवाए जाने मांग की गई है।

रेत की जगह डेस्ट का उपयोग करने के आरोप
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य करवाते हुए पुलिया निर्माण कार्य में रेत की जगह डेस्ट का उपयोग किया जा रहा है। पुलिया निर्माण कार्य में रेत की जगह डेस्ट का उपयोग होने पर ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पुलियों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने आशंका जाहिर की है कि पुलिया निर्माण कार्य में रेत का उपयोग ना होने से पुलिया जल्द ही जर्जर होने लगेगी। गौरतलब है कि देश में लाॅक डाउन के दौरान रेत की कीमतों में लम्बा उछाल आया है, रेत के दाम आसमान छू रहे हैं।