पुलिस थाना में किया गया स्वस्थ्य परीक्षण
हटा । कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है। जिसके प्रचार प्रसार को रोकने के लिये स्वस्थ्य महकमे के द्वारा सतत प्रयास किये जा रहे है। इसी बीच शुक्रवार दोपहर सिविल अस्पताल हटा टीम के द्वारा पुलिस थाना हटा में स्वस्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जहाँ डॉ भावना जैन सुपर वाइजर सविता पाठक सहयोगी प्रशांत दुबे एवं आजाद वार्ड की आशा कार्यकर्ताओं आदि की टीम ने पुलिस थाना पहुंचकर हटा पुलिस नगर निरीक्षक राजेश बंजारे सहित समस्त पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें स्वस्थ्य महकमे की टीम ने स्क्रीनिंग कर शारीरिक टेम्परेचर सर्दी जुखाम के लक्षण एवं ब्लड प्रेशर आदि की जांच कर सभी पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए गये। बताया जा रहा है कि जिले की पुलिस द्वारा एटीएम ब्लास्ट की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना क्रमो का खुलासा किया था। जिसमे कोरोना जांच के दौरान एक आरोपी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद अब पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर यह स्वस्थ्य परीक्षण किया गया था।