पुलिस ने गाँजा और शराब के तस्करो में शिकंजा कसा
सतना पुलिस बधाई की पात्र: नारायण त्रिपाठी
एसपी त्रिपाठी जिला सतना
जिस इक्छा सक्ति के सतना पुलिस ने गाँजा और शराब के तस्करो में शिकंजा कसा है बेलगाम जिले में संचालित इस व्यापार पर लगाम लगाईं है निश्चित ही इस कार्य के लिए हमारी सतना पुलिस बधाई की पात्र है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इस महाअभियान में सतना पुलिस अधीक्षक के साथ जो भी एस डी ओ पी नगर निरीक्षक टीम सहित सामिल थे और सभी ने पूर्ण निष्ठा के साथ इस अभियान को सतना पुलिस अधीक्षक की मंशा अनुरूप सफल बनाया है सबकी तारीफ़ की जानी चाहिए। अवैध शराब और गंजे के कारोबारियों पर इस प्रकार का अभियान हम सब अभीतक फिल्मो में देखा करते थे जिसे हमारी सतना पुलिस ने हकीकत में साकार कर सरकार की मंशा अनुरूप कार्य किया है। एक तस्कार की बागडोर को नेस्तरा नाबूत करने के लिए पुलिस अधीक्षक सतना ने ऐसा जाल बिछाया कि सपूर्ण जिले मे इस कार्य में संलिप्त तमाम आरोपियों की कमर तोड़ के रख दी।इस मामले की लेकर सतना पुलिस खासतौर से सतना पुलिस अधीक्षक के कार्यप्रणाली की जितनी तारीफ़ की जाय कम है। हम सभी इस पुनीत कार्य के लिए हम सतना पुलिस को बार बार बधाई देते हुए ये उम्मीद करते है कि हमारी सतना पुलिस सरकार की मंशा हमारे मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप आगे भी ऐसे ही महाअभियान चलाती रहेगी।