पुलिस लाईन पहुंचे जबलपुर आईजी
पुलिस कर्मचारियों के घर-घर जाकर मास्क तथा सैनेटाईजर का किया वितरण
जबलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 21 दिनों
से जबलपुर जिले को लॉक डाउन में ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों
के परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है, यह जानने
आज 10 अप्रैल की शाम काे पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर भगवत सिंह
चौहान व पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर मनोहर वर्मा शहर के पुलिस
अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह गढा पुलिस लाईन एवं लार्डगंज पुलिस लाईन पहुंचे
तथा दोनें पुलिस लाईनों में रह रहे पुलिस कर्मचारियों के परिवार को घर-घर
जाकर मास्क तथा सैनेटाईजर प्रदान किया गया। परिवार के सदस्यों को सावधानी
बरतने समझाईश दी की साथ ही किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो या महसूस हो
तो निःसंकोच बतायें हम सभी आपके साथ हैं।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक
गढा रोहित काशवानी थाना प्रभारी गढा शफीक खान एवं ,नगर पुंलिस अधीक्षक
कोतवाली दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी लार्डगंज मधुर पटेरिया तथा रक्षित
निरीक्षक सौरव तिवारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।