पेंटिंग के माध्यम से घरों में रहने के लिए कर रहे जागरूक
- कोरोना वायरस से जागरूक करने पेंटरों की अभिनव पहल
नंद किशोर ठाकुर।
डिंडोरी। पूरे देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए लाॅक डाउन लागू किया गया है ताकि वायरस चक को तोड़ा जा सके। लोग भी इस महामारी में अपने अपने तरह से लोगों की सहायता करने आगे आ रहे हैं, इसी क्रम में जिले के प्रसिद्ध पेंटर लक्ष्मण सिंह राठौर व दशरथ सिंह राठौर के द्वारा जिला मुख्यालय के दर्जनों चौराहे पर पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से बचने के संदेश दे रहे हैं,इसी तरह विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में भी पेंटरों द्वारा चौराहों, मुख्य मार्ग पर पेंटिंग के माध्यम से घरों में रहने की अपील की जा रही है,लोगों ने पेंटरों की अभिनव पहल की सराहनीय की हैं।