पेंशनरों ने तिलक होली मनाई
मण्डला। पेंषनर्स एसोसिएषन जिला मण्डला के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन के द्वारा यह जानकारी दी गई की संरक्षक सी.के. चैरसिया के मुख्य आतिथ्य व बलराम पाल, एस.एन. अली, राजेष्वर सिंह ठाकुर, जमुना प्रसाद जंघेला, जे.पी. कार्तिकेय, व सी.एल. चक्रवर्ती के विषिष्ट आतिथ्य में स्थानीय षिक्षा सदन में तिलक होली आयोजित की गई।
अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित पेंषनरों को होली की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुये यह अवगत कराया गया कि 31 मार्च 2020 तक समस्त पेंषनर्स मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के सदस्य बनने हेतु आवेदन पत्र अपने-अपने बैंक शाखा में जमा करना सुनिष्चित करें व अप्रैल 2020 में पेंषनर्स ऐसोसिएषन के प्रांताध्यक्ष के चुनाव हेतु अधिक से अधिक पेंषनर्स भोपाल चलने की प्रविष्ठी करावें। तदुपरांत पेंषनरों ने परस्पर एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी। भगवानदास ठाकुर, डाॅ. गोपाल प्रसाद कछवाहा व समलू लाल सिंगौर के द्वारा प्रस्तुत स्वरचित रचनाओं ने समस्त पेंषनरों का मनमोह लिया इसके बाद समस्त पेंषनर्स अपने वरिष्ठतम सचिव सी.आर. चैरसिया के निवास घर में पहुंचकर उन्हें होली की शुभकामनाऐं दी।
इस कार्यक्रम में धनेष्वर नामदेव, एस.एस. वरकड़े, विपत लाल पटेल, महेष्वर प्रसाद जंघेला, सुभाष पटेल, प्रकाष चंद गोप, परसराम नागवंषी, प्रहलाद सिंह सिंगौर, बजारी लाल विष्वकर्मा और अनेको पेंषनरों की गरिमामयी उपस्थिती रही।