पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदेशव्यापी आंदोलन 24 को
एमपी में 24 जून को जिला एवं ब्लाक मुख्यालय में होगा प्रदर्शन
जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ की निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा के तहत 24 जून को जिला एवं ब्लाक मुख्यालय में प्रदर्शन किया जावेगा।
प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि कोरोना महामारी में पेट्रोल डीजल की निरंतर बढ़ रही कीमतों से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है । पहली बार ऐसा देखने में आ रहा है कि लगातार 16 वें दिन पेट्रोल डीजल महंगा हुआ है। यह देखने में आ रहा है कि पेट्रोल डीजल के दाम लगभग बराबर हो गए है । पिछले 16 दिनों के दौरान पेट्रोल 8.30 पैसे और डीजल 9.46 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। कोष्टा ने कहा कि भाजपा विपक्ष में हुआ करती थी तो मूल्य वृद्धि पर विरोध में साइकिल चलाने वाले और बैलगाड़ी का जुलूस निकालने वाली आज मौन होकर गायब है। जनता को आज अवसर राहत प्रदान करने का है लेकिन जनता को राहत की जगह मूल्य वृद्धि और महंगाई परोसी जा रही है। कांग्रेस केंद्र व राज्य सरकार से मांग करती है कि इस संकट काल में तत्काल पेट्रोल डीजल पर करों में कमी कर जनता को राहत प्रदान करें।