पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर जनता का गुस्सा
जबलपुर कांग्रेस कमेटी ने जनता के गुस्से को दिया नेतृत्व
जबलपुर। पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर अब जनता का आक्रोश सामने आने लगा है। लगातार डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ते हुए अब जनता के गुस्से के स्तर को छूने लगी हैं।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल डीजल में केंद्र वह राज्य सरकारों द्वारा लगातार की जा रहीम मूल्य वृद्धि के विरोध में जबलपुर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रगट किया गया ।मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अत्याधिक लगाए जाने वाले टैक्स का परिणाम है। विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि से महंगाई अधिक बढ़ रही है।जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि पेट्रोल डीजल में हो रही वृद्धि बर्दाश्त के बाहर है ।कांग्रेस इसका विरोध करती है ।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि आज करोना महामारी से जहां लोग परेशान हैं उन्हें सरकार से राहत की आवश्यकता है ।सरकार द्वारा राहत देने की जगह पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 17 वे दिन वृद्धि करना आश्चर्यजनक है ।पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेवजह बढ़ोतरी की जाना भाजपा सरकार की जनता के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है । कोष्टा ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम लगातार घट रहे हैं। तो भारत सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि करना महंगाई को बढ़ावा देना है ।पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि से माल भाड़ा बढ़ जाएगा जिससे महंगाई निश्चित बढ़ेगी । कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकारो मांग करती है कि करोना संकटकाल में तत्काल पेट्रोल डीजल पर करो में कमी करके राहत प्रदान करें ।धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम, रामदास यादव, दीपक अग्रवाल, ताहिर खोकर, विनोद तिवारी, राकेश यादव, शिव कुमार चौबे, राजेंद्र शराफ आदि सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।