पैरामाउंट स्कूल जैतहरी मे तीन दिवसीय भव्य खेल महोत्सव समारोह सम्पन्न
अनूपपुर विकास ताम्रकार की रिपोर्ट जैतहरी नगर के वार्ड क्र. 10 मे संचालित नगर की चर्चित संस्था पैरामाउंट एकेडमी इंगलिश मीडियम हायर सेकेन्डरी स्कूल मे दिनांक 06/02/2020 से 08/02/2020 तक तीन दिवसीय भव्य खेल महोत्सव का आयोजन किया गया पैरामाउंट चेम्पियन लीग के नाम से चले इस तीन दिवसीय भव्य समारोह के प्रथम दिन जैतहरी नगर पंचायत की अध्यक्ष श्री मति नवरतनी विजय शुक्ला , उपाध्याक्ष श्री रवि राठौर, पार्षद विकाश ताम्रकार, सुधा ताम्रकार, तारा नामदेव, सीमा सोंधीया आदि अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर खेल समारोह आरंभ किया गया जिसमे विद्यालय से समस्त बच्चों द्वारा अलग – अलग प्रतिस्पर्धाओं (खेलों) मे भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया स्कूल द्वारा बच्चों को 4 अलग – अलग समूहों जैसे वाटर, स्पेस, अर्थ, एवं फायर आदि मे शामिल कर प्रतियोगिता कराई गई जिसमे बच्चों ने अपने – अपने ग्रुप को अव्वल स्थान दिलाने के लिए दिल लगाकर खेलों मे अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर दर्शकों का भी खूब मन मोहा । समापन समारोह के दिन अतिथियों द्वारा समस्त विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमे वाटर ग्रुप को विजेता, फायर ग्रुप दूतीय एवं स्पेस ग्रुप को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ इसके अलावा बेस्ट कैप्टन बॉय रंजीत राठौर, बेस्ट कैप्टन गर्ल तनुश्री मिश्रा बेस्ट कबड्डी प्लेयर रामजीत राठौर, बेस्ट खो खो प्लेयर दुर्गेश राठौर, मैन आफ द मैच राज राठौर, मैन आफ द सीरीज राज पाण्डेय, बेस्ट प्लेयर टूर्नामेंट अभय राठौर, बेस्ट प्लेयर गर्ल टूर्नामेंट रोशनी राठौर एवं बेस्ट अमेजिंग प्लेयर अमित राठौर को दिया गया तत्पच्यात विद्यालय की प्रिन्सिपल गरिमा पाण्डेय व संचालक नितीश पाण्डेय द्वारा खेल महोत्सव के व्यवस्थित संचालन व समापन के लिए सभी अतिथियों व शिक्षकों चारु भटनागर, रागिनी मिश्रा, अंकित शर्मा, सोनू राठौर, मीना राठौर, हेमलता राठौर, स्वप्निल यादव, नजमा बेगम, स्वाति ताम्रकार, नीलिमा निखर, विजयालक्ष्मी मुँदरा, शशांक गुप्ता का आभार व्यक्त किया गया ।