प्रकृति वन्दन दिवस कार्यक्रम में किया पौधारोपण
जबलपुर।प्रकृति वंदना दिवस को लेकर कार्यक्रम सहित लगाये जगह जगह पौधे । उपभोक्ता जन कल्याण संगठन ने कई जिलो में एक साथ मनाया प्रकृति वंदना दिवस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुशवाहा ने मीडिया को बताया कि आज पूरे देश में पर्यावरण सकंट है कोरोना जैसे वैश्विक महामारी पर्यावरण प्रदूषण की वजह है भारतीय संस्कृति में हमेशा पेड़ पौधों पशु पक्षियों अन्य जीवो की सदैव पूजन होती आई है लेकिन यह केवल मनोरंजन का कार्यक्रम न रहे ऐसी भावना रखते हुए सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सबकी उन्नति के लिए हम कार्य कर रहे है ऐसा भाव हमकों मन मे रखना चाहिए आँखे खोलकर इस एक दिन के संदेश साल भर पूरे जीवन मे आचरण में उतारना चाहिए अर्जुन कुशवाहा ने बताया कि हमारा संग़ठन कई जिलों में कार्य कर रहा है और हमारा संगठन प्रकृति संरक्षण के लिए संकल्पित है।जबलपुर,कटनी ,मण्डला, डिण्डोरी सिहोरा , मझौली के अलावा सागर दमोह में मनाया गया प्रकृति वंदना पर्व ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर