प्रदेश सचिव संजय सोनी के नेतृत्व में अनूपपुर के इंदिरा तिराहा में मध्यप्रदेश में गुंडाराज के विरोध में शिवराज सिंह का पुतला दहन
अनूपपुर विकास ताम्रकार की रिपोर्ट

अनूपपुर। आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के निर्देशानुसार के प्रदेश सचिव संजय सोनी के नेतृत्व में अनूपपुर के हृदय स्थल इंदिरा तिराहा में मध्यप्रदेश में गुंडाराज के विरोध में शिवराज सिंह का पुतला उग्र रूप से दहन किया। पुतला दहन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही पुतला छीनने की नाकाम कोसिस की गई। पुलिस प्रशासन एवं एनएसयूआई कार्यकताओं के बीच झूमाझपटी हुआ अंततः कार्यकताओं ने पुलिस की कोशिश नाकाम कर पुतला दहन करने में सफल रहे। प्रदेश सचिव संजय सोनी ने बताया कि 27/06/20 को मंडला जिले के एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया की निर्मम हत्या गोली मारकर की गई थी। जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार थी प्रदेश में अमन शांति था एवं माफिया और गुंडाराज पूरी तरह से खत्म हो गया था। किन्तु ये सत्ता लोभी शिवराज बहरूपिया विधायकों का खरीद फरोख्त करके कमलनाथ की सरकार गिराया था। और प्रदेश में फिर गुंडाराज चरम सीमा पर है। आज मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के लोकतांत्रिक सरकार को गिराए हुए 100 दिन हो गया है, लोकतंत्र में आज मध्यप्रदेश में काला दिवस मनाया जा रहा है। शिवराज सिंह मुर्दाबाद बिकाऊ लाल मुर्दाबाद के नारे के साथ लोकतंत्र के हत्यारे शिवराज सिंह का पुतला दहन किया गया। जिसमे मुख्यरूप से उपस्थति रहे जयप्रकाश अग्रवाल जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर, धर्मेन्द्र सोनी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, एनएसयूआई प्रदेश सचिव संजय सोनी, विनय कांत प्रजापति, लक्ष्मण दास जी महराज प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, करतार सिंह ब्लाक अध्यक्ष अनूपपुर, जितेंद्र सोनी जिलाध्यक्ष सेवादल यंग ब्रिगेड, रामलाल पटेल,अशोक पटेल, रवि पांडेय,वेदक पटेल,विक्रम महोबिया, शिवम् नामदेव,सागर सिंह पट्टावी, सूरज महरा ,ऋषी वंशकार, आशीष वर्मा,राघवेन्द्र पटेल,राजीव सिंह, शिवम् नामदेव,प्रकाश रजक,राजूराम पटेल,रहमान,सूर्य प्रकाश, चरणदास राठौर,जगत सिंह, राजकुमार सिंह,प्रभाव सिंह,अजय सिंह ,बहादुर पटेल,सुनील पटेल,सुरेन्द्र पट्टा, राजेश पटेल,भगवानदास पटेल,शेखर शुक्ला,प्रदीप मांझी,रविन्द्र माहरा, खुशीराम महरा,सावन अग्रवाल,रंजीत पटेल,संजय पटेल,पंकज सोनी,सूरज सोनी,राकेश तिवारी,राकेश पटेल, जीवन दास, संजय कोल,दिलीप पटेल,उमेश राय,जितेंद्र वर्मा,मंजीत भारती,भागीरथी कुशवाहा, टोपचंद्र, अजय रौतेल,राजकुमार पटेल,मनोज पटेल,रवि प्रजापति,ज्ञानेंद्र सिंह,महेश धनवार,विनय शुक्ला,इरफान अंसारी,नारेंद्र प्रजापति,सीताराम पटेल,गुलाब पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।