प्रवासियों को भोजन देने गए अधीक्षक हुए हादसे का शिकार
उमरिया यश कुमार शर्मा।कोरेंटीन सेंटर में भोजन वितरण व्यवस्था में जुटे गणेश प्रसाद कन्नौजिया दुर्घटनाग्रस्त हुवे है,बताया जाता है कि विकतगंज स्थित इनकम टैक्स आफिस के सामने अज्ञात अनियन्त्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मारी है,इसी हादसे में अधिक्षक श्री कन्नौजिया गम्भीर हुवे है,हादसे के बाद एसी ट्राइबल आनंद राय सिन्हा मौके पर पहुंचे और उसे अपने ही वाहन में सवार कर तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए है।सूत्रों की माने तो हादसे में अधीक्षक के पैर ,सहित शरीर के क़ई हिस्सों में गम्भीर चोटें बताई जा रही है।