फरार आरोपियों पर 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित
जबलपुर दर्पण दमोह ब्यूरो भूपेंद्र साहू
जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने दमोह जिले 03 प्रकरणों में 05 फरार आरोपी पर 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये थाना बटियागढ़ केअपराध क्रमांक 272/2019 धारा 420,465,466,467,471,424,34 ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी सुनील ठाकुर पिता मंगल सींग ठाकुर निवासी हटा, कमलेश आठ्या निवासी अगारा थाना बटियागढ़, कड़ोरी अहिरवार निवासी अगारा थाना बटियागढ़, थाना जबेरा के अपराध क्रमांक 66/17 धारा 420,409,467,468 ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी कमलपत पिता मिट्ठूलाल पटैल निवासी पथरिया जिला दमोह तथा थाना जबेरा के अपराध क्रमांक 274/16 धारा 420 ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी तीर्थथेश कुमार ऊर्फ दिप्पू पिता बैजनाथ शर्मा निवासी पलोटगंज बीएसएनएल एक्सचेंज नर्मदा कालोनी गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर प्रत्येक पर 03- 03 हजार रूपये के मान से ईनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने जानकारी दी है कि जो कोई व्यक्ति फरार आरोपियों को बंदी करवायेगा या बंदी करवाने के लिये सही सूचना देगा। जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके। उसे उद्धोषित नगद पुरूष्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।